IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बुरी खबर, CSK के 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

0

यूईए में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सपोर्ट स्टाफ़, नेट बॉलर और एक टीम अधिकारी की पत्नी समेत कुल 10 लोग कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. इनमें एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं जिनके नाम की जानकारी नहीं दी गई है.

कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल की निर्धारित तारीख़ टालनी पड़ी थी और वेन्यू को भारत से संयुक्त अरब अमीरात शिफ़्ट करना पड़ा था. लेकिन वहां भी कोरोना वायरस पीछा नहीं छोड़ रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करने वाली थी. लेकिन ईसपीएन वेबसाइट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सपोर्ट स्टाफ़, नेट बॉलर और एक टीम अधिकारी की पत्नी समेत कुल 10 लोग कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, पॉज़िटिव पाए गए सभी लोगों को एक अलग होटल में मेडिकल निगरानी में रखा गया है. इन्हें कम से कम दो हफ़्ते क्वारंटीन में रहना होगा. सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं बाकी टीमें भी कोरोना के दहशत तले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रही हैं. सीएसके के लिए झटके वाली बात यह भी है कि उसके स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल में इस बार नहीं खेलेंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर हैंडल से थोड़ी देर पहले ट्वीट कर बताया गया कि सुरेश रैना व्यक्तिगत वजहों से भारत लौट गए हैं.

ट्वीट में टीम के सीईओ केसी विश्वनाथन के हवाले से कहा गया है, “चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी स्थिति में रैना के परिवार को पूरा सहयोग देगी.”हालांकि रैना को किन कारणों से भारत लौटना पड़ा, इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट पर न सिर्फ़ कोरोना महामारी बल्कि सीमा पर भारत-चीन संकट की वजह से भी संकट के बादल छाए रहे.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *