Chadwick Boseman Passes Away: काल के गाल में समा गया सिने जगत का एक और सितारा

0

एक्टर चैडविक बोसमैन जिन्होंने ब्लैक पैंथर (Black Panther) का किरदार निभाया था, उनका शुक्रवार को कैंसर के चलते निधन हो गया. वो 43 वर्ष के थे और अपने ब्लैक आइकॉन्स और जैकी रोबिनसन के किरदार के भी लिए भी जाने जाते हैं.

Chadwick Boseman Passes Away:  चैडविक बोसमैन जिन्होंने मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में ब्लैक पैंथर (Black Panther) का किरदार निभाया था, उनका शुक्रवार को कैंसर के चलते निधन हो गया. वो 43 वर्ष के थे और अपने ब्लैक आइकॉन्स और जैकी रोबिनसन के किरदार के भी लिए भी जाने जाते हैं.

ब्लैक पैंथर से मशहूर हुए थे चैडविक

ब्लैक पैंथर में उनका रोल काफी ज्यादा मशहूर हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अन्सुआर, उनका निधन अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर हुआ. उनके अंतिम समय में उनकी पत्नी और उनके बच्चे उनके पास मौजूद थे. उनकी प्रवक्ता Nicki Fioravante ने द एसोसिएटेड प्रेस को इस बात की जानकारी दी है.

4 सालों से कोलोन कैंसर से जूझ रहे थे

चैडविक को 4 साल पहले कोलोन कैंसर (Colon Cancer) से पीड़ित पाया गया था जिसके बाद से ही उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. लेकिन बीते शुक्रवार को वो कैंसर के साथ अपनी ये जंग हार गए.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *