Site icon Rajniti.Online

टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ते हुए यह कामयाबी हासिल की.

इंग्लैंड के 38 वर्षीय गेंदबाज़ से आगे सिर्फ़ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ही हैं. जेम्स एंडरसन ने इस मील के पत्थर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साउथैम्पटन में तीसरे और अंतिम टेस्ट में पार किया है. मंगलवार को तीसरे टेस्ट का पांचवा दिन था जब उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान अज़हर अली के रूप में अपना 600वां टेस्ट विकेट लिया.

लगाई जा रही थी संन्यास की अटकलें

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ की शुरुआत के पहले मैच में जेम्स एंडरसन के प्रदर्शन पर ख़ासे सवाल उठे थे. लेकिन उन्होंने इसे ख़ारिज कर दिया था और फिर अपने प्रदर्शन से इस बुलंदी को छुआ. जेम्स एंडरसन ने 2003 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था. 2018 में वो सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले कोई पहले गेंदबाज़ बने थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ ग्लेन मेग्रा का 563 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version