Site icon Rajniti.Online

घर में रखे हैं 2000 के नोट तो तुरंत कर दें खर्च फायदे में रहेंगे!

What is repo rate, reverse repo rate, CRR and SLR?

रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में एक अहम बात कही गई है. रिजर्व बैंक ने यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में 2000 का नोट अनुपयोगी हो सकता है. सीधे शब्दों में कहें तो 2000 का नोट बंद हो सकता है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2019-20 में 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की. इस दौरान 2,000 के नोटों का प्रसार कम हुआ है. रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2018 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या 33,632 लाख थी, जो मार्च, 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पर आ गई. मार्च, 2020 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या और घटकर 27,398 लाख पर आ गई.

रिपोर्ट के अनुसार, 2018 से तीन साल के दौरान 500 और 200 रुपये के नोटों के प्रसार में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. लेकिन प्रचलन में कुल मुद्राओं में 2,000 के नोट का हिस्सा मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 2.4 फीसदी रह गया. यह मार्च, 2019 के अंत तक तीन फीसदी और मार्च, 2018 के अंत तक 3.3 फीसदी था. मूल्य के हिसाब से भी 2,000 के नोटों की हिस्सेदारी घटी है. आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2020 तक चलन में मौजूद कुल नोटों के मूल्य में 2,000 के नोट का हिस्सा घटकर 22.6 फीसदी रह गया. यह मार्च, 2019 के अंत तक 31.2 फीसदी और मार्च, 2018 के अंत तक 37.3 फीसदी था.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version