अमेठी में अपराधी खाकी को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. जनपद के जामो थाना क्षेत्र में दो दिन पहले आपसी रंजिश में घर से निकले एक 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर उसके शव गोमती नदी में फेंक दिया गया.
उत्तर प्रदेश में पुलिस क्राइम कंट्रोल के लाख दावे करे लेकिन हकीकत बिल्कुल इससे उलट है. यहां अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि आए दिन वे खाकी के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस इनामी बदमाशों को ज़रूर दबोच रही है लेकिन अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. लूट, हत्या, चोरी से लोगों के बीच दहशत का माहौल है. सूबे के जनपद अमेठी में भी अपराधी खाकी को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. जनपद के जामो थाना क्षेत्र में दो दिन पहले आपसी रंजिश में घर से निकले एक 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर उसके शव गोमती नदी में फेंक दिया गया. जिसका शव बुधवार शाम पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के रतनपुर घाट पर मिला.
आरोपी को तलाश रही पुलिस
मिली जनकारी के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ ग्राम प्रधान नियाज़ अहमद के छोटे भाई सलमान अहमद (25) अपने घर से 17 अगस्त की शाम निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने इस बात की सूचना थाने में दी. परिजनों ने गाँव के ही शशांक सिंह उर्फ शानू के ऊपर उसको गायब कर हत्या की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से 324/20, धारा 364 का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व थाना जामो की चार टीमों का गठन कर सलमान की खोज में लगा दिया.
पुरानी रंजिश में किया कर कत्ल
पुलिस को किसी खास मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले साल हुए झगड़े की रंजिश के चलते गाँव के ही एक युवक ने अपने साथियों की मदद से दो दिन पहले ही सलमान की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गोमती नदी में फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को खोजने के लिए गोताखोरों को लगा दिया. बुधवार दिनभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने देर शाम मृतक सलमान का शव सुल्तानपुर के रतनपुर घाट से बरामद किया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. शांति व्यवस्था कायम रहे इसलिए गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: कुमैल रिज़वी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |