Site icon Rajniti.Online

अमेठीवालों संभल जाओ कोरोना बम फट चुका है, एक साथ 43 लोग वायरस की गिरफ्त में

अमेठी में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा था कि बुधवार शाम एक बार फिर 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी.

9, 10, 11 व 12 अगस्त को भेजे गए सैंपल में से बुधवार को 865 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 816 लोग निगेटिव पाए गए हैं. जबकि 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 6 सैम्पल लीक/फेल हैं. इतना ही नहीं, बुधवार को 11 लोगों को हास्पिटल से डिस्चार्ज भी किया गया है.

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 243 हो गई है. जबकि 491 लोग इससे रिकवर हुए हैं. वहीं अब तक जनपद में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बीते दिनों इन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इस दौरान ज़्यादातर लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि बहुत कम ही लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों को ईलाज के लिए एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

बता दें कि अभी तक जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 736 पहुंच गई है. जिले में मरीजों की रिकवरी काफी तेजी से हो रही थी कि अचानक फिर कोरोना बम फ़ूट गया. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय ज़रूर है.

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट: कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version