Site icon Rajniti.Online

बहराइच पुलिस के खौफ से कांप रहा कोरोना, खाकी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं!

बहराइच के थाना बौंडी क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक बिना मास्क पहने मास्क ना पहनने वालों का चालान कर रहे थे तभी उनकी एक फोटो किसी ने की क्लिक कर ली. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. नतीजन एसपी ने उन्ही का चालान कर दिया. लेकिन फिर खाकी को वायरस का कोई डर नहीं है.

मास्क ना पहनने वालों को जो दरोगा जी मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं और उनका चालान कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने खुद मास्क नहीं पहना और नतीजा ये हुआ कि उनका चालान हो गया. मगर बात सिर्फ दरोगा जी की ही नहीं है जिले की पुलिस को वायरस का कोई डर नहीं है. पुलिस को शायद मास्क पहनने की भी कोई ज़रूरत नहीं है. इसलिए सिपाही से लेकर सीओ साहब तक बिना मास्क के आपको मिल जाएंगे.

blob:https://rajniti.online/fbbcecf3-cb6d-4d22-a24b-f360e40c11c5

बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दरोगा जी का ही चालान कर दिया और जब इस संबंध में सीओ साहब मीडिया को जानकारी देने लगे तब उन्होंने खुद ही मास्क नहीं पहना था. अब बताइए इसे क्या कहेंगे. मतलब कि वायरस वर्दी पर सितारे देख दे अटैक करेगा क्या? राजनीति ऑनलाइन की सभी पुलिस कर्मियों से अपील है कि आप हमारी सेवा में तत्पर हैं अच्छी बात है लेकिन अपना ख्याल रखिए और मास्क लगाइए.

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version