बहराइच के थाना बौंडी क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक बिना मास्क पहने मास्क ना पहनने वालों का चालान कर रहे थे तभी उनकी एक फोटो किसी ने की क्लिक कर ली. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. नतीजन एसपी ने उन्ही का चालान कर दिया. लेकिन फिर खाकी को वायरस का कोई डर नहीं है.
मास्क ना पहनने वालों को जो दरोगा जी मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं और उनका चालान कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने खुद मास्क नहीं पहना और नतीजा ये हुआ कि उनका चालान हो गया. मगर बात सिर्फ दरोगा जी की ही नहीं है जिले की पुलिस को वायरस का कोई डर नहीं है. पुलिस को शायद मास्क पहनने की भी कोई ज़रूरत नहीं है. इसलिए सिपाही से लेकर सीओ साहब तक बिना मास्क के आपको मिल जाएंगे.
बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दरोगा जी का ही चालान कर दिया और जब इस संबंध में सीओ साहब मीडिया को जानकारी देने लगे तब उन्होंने खुद ही मास्क नहीं पहना था. अब बताइए इसे क्या कहेंगे. मतलब कि वायरस वर्दी पर सितारे देख दे अटैक करेगा क्या? राजनीति ऑनलाइन की सभी पुलिस कर्मियों से अपील है कि आप हमारी सेवा में तत्पर हैं अच्छी बात है लेकिन अपना ख्याल रखिए और मास्क लगाइए.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |