Exclusive: अमेठी में 25 दिनों से लापता युवक के परिवार से पुलिस ने कहा- ‘जेब में रखे हैं तुम्हारा लड़का जो लाकर दें’

0

“25 दिन से हमारे पति का कुछ पता नहीं है. हम दर दर भटक रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाया और छोड़ दिया लेकिन हमारे पति की कोई खबर नहीं मिली. हम मुख्यमंत्री के दरवाजे भी जाएंगे. हमारे पति को वापस ला दो”

अमेठी की मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उलरा, चंदौकी निवासी लापता युवक रंजीत यादव (38) की पत्नी विद्यावती रोते हुए ये सब बताती हैं. खाकी की मुखालफत करने की उनकी हिम्मत नहीं लेकिन मज़बूरी है क्या करें. पुलिस भी मामले पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भले ही लाख कोशिश कर रही हो लेकिन जिम्मेदार इसमें पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यूपी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली लगातार सवालों के घेरे में है और अब इस फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए अमेठी जनपद के मुंशीगंज कोतवाली पर भी सवालिया निशान लग रहा है.

‘ जेब में नहीं रखे हैं तुम्हारे लड़के को ‘

दरअसल, 13 जुलाई की शाम घर से निकला एक 38 वर्षीय युवक लापता है और 25 दिन बीतने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए परिजनों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री तक से कर डाली है. रंजीत यादव की मां कमला देवी बताती हैं कि ‘थक गए हैं बेटा का करें. हमारा बेटा 25 दिन से वापस नहीं आया है. कहां गया पता नहीं. पुलिस के पास आते हैं तो ये टरका देते हैं. कहते हैं कि कहां से लाकर दे दें तुम्हारा बेटा हमने का जेब में रखा है. बार बार आते हैं तो पुलिस सिर्फ साइन करा रही है बताओ कहां तक साइन करें.’

जनपद के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उलरा, चंदौकी निवासी लापता युवक रंजीत यादव (38) की पत्नी विद्यावती ने मुख्यमंत्री को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका पति 13 जुलाई को शाम 3 बजे घर से निकला था. लापता युवक रंजीत ने उसके जानने वाले शेर बहादुर व तिलक राम यादव को किराये पर एक कमरा दिया था. जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था. पत्नी का आरोप है कि शेर बहादुर व तिलक राम यादव ने उसके पति को एक साजिश के तहत श्याम लाल पासी के घर पर बुलाया और दारू पिलाकर उसका अपहरण कर लिया.

लगता है मेरे पति नहीं रहे

इतना ही नहीं, अपहरण के बाद पत्नी ने हत्या की भी आशंका जताई है. पीड़िता विद्यावती ने बताया कि हमने इस मामले की सूचना थाने में दी और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने आरोपियों को थाने में भी बुलाया था लेकिन मामूली पूछताछ के बाद इन लोगों को छोड़ दिया गया. पत्नी का आरोप है कि उसके पति का अपहरण करने में शेर बहादुर व तिलक राम यादव सम्मिलित हैं. आरोप ये भी है कि पुलिस पीड़िता व उसके परिजनों पर दबाव भी बना रही है. मुख्यमंत्री से शिकायत कर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है.

वहीं जब इस मामले पर एसओ मुंशीगंज अंगद प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, मामले की छानबीन की जा रही है. साक्ष्य के अभाव में गिरफ्तारी नहीं हुई है. जैसे ही कोई सुराग मिलेगा, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *