Site icon Rajniti.Online

IPL 2020: कोरोना काल में ऐसे होगी इंडियन प्रीमियर लीग, खिलाड़ियों को करने होंगे ये काम

IPL 2020 in the UAE

कोरोना महामारी के चलते आपीएल में कई बदलाव किए गए हैं. आपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने बताया है कि IPL 2020 यूएई में आयोजित किया जाएगा. दुबई, अबधाबी और शारजहां में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच मैच होंगे.

क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ और आईपीएल की तारीखों का एलान कर दिया गया. 6 महीनों के इंतजार के बाद आईपीएल हो रहा है लिहाजा खेल प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2 अगस्त को आपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने कहा है कि 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत दुबई, अबुधाबी और शारजहां में की जाएगी. ये टूर्नामेंट करीब 22 दिन का होगा. IPL के दौरान खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं.

कोरोना से कैसे बचेंगे खिलाड़ी?

  1. खिलाड़ियों के हाथ मिलाने, थूकने, हाई फाइव कर पर पाबंदी.
  2. खेल का सामान, तौलिया, पानी की बोतल किसी का शेयर नहीं करेंगे.
  3. ट्रेनिंग से पहले और बाद में भी नियमों का ख्याल रखा जाएगा.
  4. हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य है, फिर चाहें ट्रेनिंग के दौरान ही क्यों न हो.
  5. ट्रेनिंग या ट्रेनिंग के बाद सभी खिलाड़ी आपस में 2 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे.
  6. कोच ट्रेनिंग के लिए जिन खिलाड़ियों को बुलाएंगे वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ियों की भीड़ न लगे.
  7. ग्राउंड स्टाफ या सपोर्टिंग स्टाफ का मास्क और ग्लब्स पहनना अनिवार्य है.
  8. टीम कोच की ये जिम्मेदारी है कि वो हर ट्रेनिंग सेशन के बाद खिलाड़ियों के फिजिकल रिपोर्ट तैयार करे.
  9. अगर किसी खिलाड़ीं को कोई लक्षण हैं तो उसे तुरंत वापस भेजा जाए और कोविड केयर यूनिट को जानकारी दी जाए.
  10. हर थेरेपी और मसाज के बाद खिलाड़ियों को शॉवर लेना अनिवार्य है.
  11. हर खिलाड़ी के मास्क पर उसका नाम हो जिससे की मास्क बदले ना.
  12. टीम मीटिंग या डिस्कशन के समय कमरे के दरवाजे खुले रहेंगे, एसी का टेम्प्रेचर 24 से 30 के बीच रहेगा.
  13. किसी भी टीम के सदस्यों की संख्या 18 से 24 के बीच ही हो सकती है.

आपको बता दें कि यूएई में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 6 हजार के आसपास है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वो कोशिश कर रहे हैं कि मैच का लुत्फ लेने के लिए कुछ दर्शकों को भी स्टेडियम में प्रोटोकॉल के तहत लाया जाए. जिससे की आईपीएल का आकर्षण बना रहे.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version