Site icon Rajniti.Online

गृह मंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना, लेकिन कैसे?

देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है, कि वो कोरोना संक्रमित हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया है उसे भी सतर्क रहना चाहिए.

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54,736 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश भर में 853 लोगों की मौत भी हुई है. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 2 दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100000 के पार हो गई. अमित शाह ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है उन्हें भी कोरोना संक्रमण हो गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कमला रानी का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो चुका है. भारत में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले आने का सिलसिला बना हुआ है.बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,736 नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान 853 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है.

भारत में 30 जुलाई को कोरोना संक्रमण के 52,123, 31 जुलाई को 55,078 और 1 अगस्त को 57,118 नये मामले दर्ज किये गए. यानी बीते चार दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के दो लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किये गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़ भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 17 लाख 50 हज़ार 724 हो गये हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 37,364 हो गई है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version