Site icon Rajniti.Online

बहराइच का वो गड्ढा जिसने ‘विकास’ की धज्जियां उड़ा दीं!

विकास कब हुआ? कितना हुआ? कैसे हुआ? इन तमाम सवालों के जवाब आपको मिले या ना मिले लेकिन बहराइच में विकास गड्ढे में जरूर गिरा हुआ नजर आता है. और यह गड्ढा बहराइच सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के कार्यालय के ठीक सामने है जिसमें एंबुलेंस गिर गई.

बहराइच जिला अस्पताल से महज 25 मीटर की दूरी पर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल का कार्यालय है. यह तो आप जानते ही हैं कि अनुपमा जायसवाल रसूखदार नेता है बीजेपी सरकार में भी उनकी खूब चलती है. लेकिन इस एंबुलेंस का अगला पहिया उनके कार्यालय के सामने हुए गड्ढे में जैसे ही गिरा तो यह बात स्पष्ट हो गई कि विकास कितना किसका और कहां हुआ है?

यूं तो पूरे बहराइच में सड़कों की हालत खराब है. कुछ इलाकों में आपको सड़कें ठीक ठाक मिलेंगी नहीं तो बारिश के दिनों में ज्यादातर सड़कें जलभराव की समस्या से जूती हुई नजर आती हैं. ऐसे में समस्या तब आती है जब कोई सरकारी वाहन या एंबुलेंस इन गड्ढों में फंस जाता है. अब एंबुलेंस किसी और जगह किसी और गड्ढे में फंसी होती तो शायद इसका जिक्र नहीं होता. लेकिन यह विधायक जी के कार्यालय के सामने जो गड्ढा है उस में फंसी है लिहाजा यह खबर बन गई है.

पर आप सभी की उत्सुकता इस बात को जानने में है कि आखिर यह गड्ढा यहां कैसे है और क्यों इस गड्ढे को अभी तक भरा नहीं गया. एंबुलेंस के पीछे भाजपा कार्यालय का बोर्ड भी नजर आ रहा है जिसमें भाजपा की पूर्व मंत्री और बहराइच सदर विधायक अनुपमा जायसवाल की तस्वीर छपी हुई है.

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version