Site icon Rajniti.Online

यूपीवालों अनलॉक-3 में खुश होने से पहले ये जान लीजिए, असल खतरे को पहचान लीजिए!

covid-19 in up

भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े दिन दूनी रात चौगनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 52 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि भारत में अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. शायद यही आकंड़ा है जिसकी वजह से सरकार अनलॉक-3 कर रही है. लेकिन इस खुशफहमी के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के संकेत भी मिले हैं.

देश के सबसे अहम सूबे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अलग अलग जिलों से जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक राज्य में कोरोना से करीब 33 लोगों की मौत हुई है और एक दिन 3570 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य सरकार ने प्रतिदिन औसतन एक लाख मरीजों के टेस्ट का लक्ष्य रखा है. ये आकंड़े ये संकेत देते हैं कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस हर दिन अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हजार पार कर गई है. राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में करीब 30 हजार रोगियों का इलाज चल रहा है. इस बीच पूर्वांचल में तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 700 से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं.

बहराइच में मिले 43 पॉजिटिव

बहराइच में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार की देर रात मेडिकल कॉलेज के प्रधान सहायक समेत जिले में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें मेडिकल कालेज के 5 कर्मचारी भी शामिल हैं.

प्रयागराज में 149 संक्रमित मिले

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बुधवार को दो हजार के पार पहुंच गया. एक हजार से दो हजार के बीच आंकड़ा पहुंचने में सिर्फ 9 दिन लगे. वहीं, जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 50 हो गई. इस वक्त जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 149 नए संक्रमित मिले. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया.

पूर्वांचल में मिले 752 पॉजिटिव मरीज

  1. पूर्वांचल में बुधवार को रिकाॅर्ड 752 कारोना संक्रमित मिले। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बनारस तीन, मऊ में दो, जौनपुर और भदोही में एक-एक संक्रमित की जान चली गई। सबसे ज्यादा मिर्जापुर में 196, जौनपुर में 142, बलिया में 117, भदोही में 86, आजमगढ़ 64, वाराणसी में 54, गाजीपुर में 44, चंदौली में 33, सोनभद्र में 15, मऊ में एक पॉजिटिव केस सामने आए।
  2. बुधवार को वाराणसी में संक्रमितों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आई लेकिन तीन लोगों की जान चली गई। जिले में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल पॉजिटिव केस की संख्या 2450 है, इनमें 1361 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जौनपुर में एक संक्रमित महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके संपर्क में आने वाले पति-ससुर आइसोलेट किया गया है।
  3. आजमगढ़ में मऊ की बुजुर्ग महिला की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई है। भदोही में निजी चिकित्सक की भी जान चली गई। मिर्जापुर जिला कारागार के 173 बंदी साथ कुछ जेल कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। गाजीपुर में भी अस्थाई जेल के 23 बंदी संक्रमण की चपेट में आए हैं। सोनभद्र में मिले संक्रमितों में सात हिंडाल्को रेणुकूट के कर्मचारी और सीएमओ कार्यालय एक कर्मचारी भी शामिल है।

कोरोना संक्रमण के ये आकंड़े ये बताते हैं कि उत्तर प्रदेश तेजी से कोरोना के चंगुल में फंस रहा है. ऐसे में सरकार को लोगों को इससे बचाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने होंगे. क्योंकि अभी तक जो इंतजाम किए गए हैं उससे लगता है कि ये कागजी ज्यादा और जमीन पर कम नजर आ रहे हैं. सरकार अन्य कामों में ज्यादा व्यस्त दिखाई देती है. लेकिन हकीकत ये है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को नकारा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version