Site icon Rajniti.Online

‘मोदी कैसे देश को बर्बाद कर रहे हैं ये इन 5 मुद्दों से समझिए’

rahul gandhi attack modi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से जोरदार हमला किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होेंने पांच मुद्दे ट्वीट किए हैं. और सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि जब भ्रम टूटेगा तब पता चलेगा कि मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया.

नोटबंदी से लेकर जीएसटी और कोरोना से लेकर रफाल तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरते रहे हैं. वो इकलौते विपक्ष के नेता हैं जो मोदी सरकार की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कोरोना और चीन के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार से तीखे सवाल पूछे. उनके सवाल ने सरकार के मंत्रियों को मजबूर किया कि वो उसके जवाब दें. अब एक बाद फिर राहुल गांधी ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा और धारदार हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि,

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदीदेश को बर्बाद कर रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना महामारी मेंदुर्व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश। उनकी पूंजीवादी मीडियाने एक मायाजाल रचा है। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।’

राहुल ने मीडिया के ऊपर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि पूंचीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है. ये भ्रम जल्द टूटेगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ मोदी की पूंजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।’ ये पहली बार नहीं है जब राहुल ने पीएम पर सीधा निशाना साधा है.

इससे पहले राहुल ने सोमवार को अपनी वीडियो सीरीज जरिये लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. राहुल ने कहा था कि वह चीन की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने और इस विषय पर झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version