भारत के कई हिस्से बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं उनमें बहराइच और कैसरगंज के कई इलाके शामिल हैं. हालत ये है कि लोग बेघर हो गए हैं, उनके पास खाने का सामान नहीं हैं. महसी के टिकरी गांव और कैसरगंज के रेती में लोग भुखमरी की कगार पर है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा दिया और बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.
बहराइच और कैसरगंज के बड़े हिस्से में हर साल घाघरा नदी कहर ढाती है. लोग बेघर होते हैं, मरते हैं और सरकार से राहत की उम्मीद करते हैं. इस साल भी आलम कुछ ऐसा ही है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जमीनी हकीकत को देखने के लिए जब बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया तो लोग गुस्से से फट पड़े. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हकीकत डरावनी है. लेकिन बीजेपी सरकार हवाई सर्वेक्षणों में लगी है. उन्होने कहा कि सरकार ने इस लोगों से मुंह मोड़ लिया है. हालात ये है कि लोगों के पास खाने का सामान नहीं है. लोग परेशान हैं. कैसरगंज के 1129 और मासी के टिकुरी गांव में दौरा करके उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि लोगों की आवाज को सड़क से संसद तक उठाया जाएगा.
बाढ़ की विभीषिका पर ध्यान नहीं दे रही सरकार
आपके बता दें कि मासी और कैसरगंज के इन इलाकों में लोगों को बुनियादी सुविधाए तक मुहैया नहीं हो रही है. इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, कि ‘उन्होंने जिन कटान प्रभावित गांवों का भ्रमण किया है वहां की दशा बहुत खराब है. ग्रामीण अपने हाथों से अपना आशियाना उजाड़ने को मजबूर हैं. उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाए जाने की शासन और प्रशासन के पास कोई तैयारी नहीं है.’ अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये समस्या कोई नई नहीं है. लेकिन सरकार की ओर से इस पर ध्यान न दिए जाने के कारण हर साल ग्रामीणों को बाढ़ और कटान की विभीषिका का सामना करना पड़ता है.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के इस दौरे के समय अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुस्तकीम सलमानी जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश मिश्रा समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कांग्रेस का कहना है कि वो आम जन से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाएंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि वो लोगों की समस्याओं पर ध्यान दे.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |