Site icon Rajniti.Online

अमेठी: सांसद साहिबा ऑनलाइन हैं आइए अपना दुखड़ा सुनाइए!

‘आपकी दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के चार गांवों में चौपाल लगाकर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सांसद चौपाल ई सेवा के जरिए ग्रामीणों से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को सुना. इतना ही नहीं, ईरानी ने एक-एक कर सभी की समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से बात की.

बता दें कि अमेठी सांसद बनने के साथ ही स्मृति ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने व उनकी समस्या जानने के लिए ‘आपकी दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरूआत की थी. अपने हर दौरे में वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर जनता के बीच जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर समसयाओं को सुनकर उनका निदान करती थी.

सांसद प्रतिनिध विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के रनकापुर के मंगौली, माहेमऊ के हुसैनगंज कला, मवैया रहमतगंज के इन्दरिया व बाहरपुर के मोहीउद्दीनपुर गांव के लोगों से सीधी बात कर उनकी समस्याओं को सुना. एक-एक की पीड़ा को समझा और निदान कराने का भरोसा दिलाया. सांसद प्रतिनिध ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के आयोजन में सेक्टर संयोजक के साथ ही प्रियंक हरि विजय तिवारी उर्फ धीरू, महेंद्र पांडेय, राजू सिंह, विषुव मिश्र, अंशु व शुभम को लगाया गया है. शुक्रवार को दीदी अमेठी विधान सभा क्षेत्र के चार गांव के लोगों से सीधी बात करेंगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट: कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version