बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन वह लगातार सुर्खियों में हैं. रोज़ाना मीडिया में उनसे जुड़ी कोई न कोई बात सुर्खियां बटोर रही होती है या फिर वे किसी न किसी तरह सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बने होते हैं. हालिया खबर यह है की अमेरिका के एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने सुशांत की आत्मा से बातचीत की है.
स्टीव हफ अमेरिका के जाने-माने पैरानॉर्मल एक्सपर्ट हैं. उनका दावा है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बातचीत की है. इससे पहले स्टीव हफ, सुशांत सिंह राजपूत से पहले थॉमस अल्वा एडीसन सहित कई मशहूर हस्तियों की आत्मा से संपर्क करने का दावा कर चुके हैं. बीते हफ्ते जारी किए गए कुछ यूट्यूब वीडियोज में वे कथित रूप से एक आत्मा से बात करते दिखाई देते हैं जिसके बारे में उनका दावा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा है.
वीडियो में सुशांत की आत्मा ने क्या कहा?
दो-तीन दिनों में ही 30 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर उनके एक वीडियो में स्टीव हफ सुशांत सिंह राजपूत की बताई जा रही आत्मा से उनकी मौत से जुड़े कई सवाल पूछते दिखाई देते हैं. स्टीव के यह पूछने पर कि ‘क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपकी मौत वाली रात को क्या हुआ?’ जवाब मिलता है, ‘कई लोगों से झगड़ा.’ इसी तरह के कई और सवालों के गोल-मोल जवाब यहां पर सुनाई देते हैं. अगर एक बार को इस बातचीत को सच मानकर भी सुना जाए तो भी इससे कोई नई या ऐसी ठोस जानकारी नहीं पता चलती है, जो अब तक पब्लिक डोमेन में न हो. इन बातों से उनमें से किसी भी कयास को विराम नहीं मिलता जो पिछले एक महीने से लगातार लगाये जा रहे हैं.
कौन हैं स्टीव हफ?
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ अमेरिका के एरिज़ोना स्टेट में रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पैरानॉर्मल गतिविधियों की जानकारी शेयर करते हैं. यूट्यूब पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले स्टीव हफ बीते कई सालों से आत्माओं से संपर्क करने, उनसे बात करने और उनकी तस्वीरें खींचने का दावा करते रहे हैं. अपने इस शौक के चलते वे कुछ साल पहले अमेरिका की पॉपुलर रियलिटी सीरीज ‘पैरानॉर्मल लॉकडाउन’ में भी नज़र आ चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में उनका कहना है कि उन्हें बहुत सारे लोगों ने मैसेज भेजकर उनकी आत्मा से संपर्क करने का आग्रह किया था. सुशांत से पहले स्टीव हफ हॉलीवुड एक्टर रॉबिन विलियम्स, गायक माइकल जैक्सन और वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडीसन जैसी अनगिनत हस्तियों से हुई कथित बातचीत के वीडियो भी जारी कर चुके हैं.
यूट्यूब चैनल के अलावा, स्टीव हफ वेबपोर्टल हफ पैरानॉर्मल डॉट कॉम भी चलाते हैं. इस पर उन्होंने अपने पैरानॉर्मल साइंटिस्ट बनने के कई अनुभव बांटे हैं. इनमें से ज्यादातर अनुभव जहां एंजेल, डेविल और आत्माओं से बातचीत का दावा करने वाले हैं. वहीं, कई ऐसे भी हैं जिनमें कई ऐसी इलेक्ट्रॉनिक-रेडियो डिवाइसेज की जानकारी दी गई है जिनका इस्तेमाल पैरानॉर्मल गतिविधियों को रिकॉर्ड करने में किया जाता है. स्टीव हफ अपने वेबपोर्टल पर यह घोषणा भी करते हैं कि वे यहां पर जो भी पोस्ट करते हैं, वह नकली या किसी सनके हुए दिमाग की कल्पना नहीं बल्कि वास्तविक घटनाएं हैं.
आत्माओं से बातचीत करने वाली मशीन बनाई है
खुद को इंस्ट्रूमेंटल ट्रांस कम्युनिकेशन (आईटीसी) रिसर्चर बताने वाले स्टीव के मुताबिक उन्होंने आठ साल की मेहनत के बाद एक डिवाइस बनाई है जो आत्माओं की बातचीत को स्पष्ट ऑडियो में बदल सकती है. इसे उन्होंने हफ स्पिरिट बॉक्स नाम दिया है. यह स्पिरिट कम्युनिकेशन डिवाइस तीन स्टार रेटिंग के साथ एमेजॉन.कॉम पर भी बेची जा रही है, लेकिन इस समय यह आउट ऑफ स्टॉक है. इस डिवाइस के डेस्क्रिप्शन में ‘एंटरटेनमेंट पर्पज ओनली’ लिखा गया है जिसके बारे में बताते हुए हफ अपनी वेबसाइट पर लिखते हैं कि केवल यह डिवाइस भर आत्माओं से संपर्क करने के लिए काफी नहीं है इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यह लाइन डिवाइस के डेस्क्रिप्शन में जोड़ दी गई है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |