Site icon Rajniti.Online

स्पेशल रिपोर्ट: ‘साहब हम दलित हैं अंधेरा ही हमारा मुकद्दर है’

“हम दलित हैं पिछड़े हुए हैं इसलिए हमारी कोई नहीं सुनता, जब से जन्म लिया तब से अंधेरे में हैं. हम लोग कहीं पर जाकर दरख्वास्त भी देते हैं तो भी यहां पर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी देखने नहीं आता है.”

बहराइच कारीपुरवा गांव में रहने वाले बृजेश कुमार को शासन और प्रशासन बहुत शिकायत है. बहराइच प्रशासन भले ही सरकार लोगो के घर घर बिलजी पहुँचाने का दावा कर रही हो लेकिन ज़मीनी हकीकत तो कुछ और ही है. महसी तहसील की गोचनपुर ग्राम पंचायत में पड़ने वाले कारीपुरवा मजरे में अंधेरा दूर करने के लिए लोग आज भी दीया और मोमबत्ती के भरोसे हैं.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/07/20200723_0850541.mp4

बृजेश कुमार बताते हैं कि आज़ादी के 70 साल बाद भी यहां बिजली नही पहुंच पाई है. पूरे गाँव मे दलित आबादी रहती है और यहां के ज़्यादातर लोग मज़दूर पेशेवर हैं. इसी गांव में रहने वाले लालता प्रसाद बताते हैं कि डीएम साहब से कई बार शिकायत की है लेकिन हमारे यहां का अंधेरा दूर नहीं हुआ.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/07/20200723_0851242.mp4

यहां के लोगों का कहना है कि लाख बार आला अधिकारियों से कहने के बाद भी इस गाँव में अबतक बिजली ना पहुंच पाई. इसी गांव में रहने वाले दुर्गेश बताते हैं, किस सौर ऊर्जा और मोमबत्ती के सहारे ही हैं, पहले मिट्टी का तेल भी मिल जाता था अब उसके भी लाले पड़े हैं. दुर्गेश कहते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है क्योंकि लाइट ना होने की वजह से उनकी पढ़ाई ढंग से नहीं हो पाती.

https://youtu.be/y6ktNBjpYWE

गोचनपुर ग्राम पंचायत का कारीपुरवा मजरा दशकों से बदहाली का शिकार रहा है. चुनाव के समय यहां पर नेता वोट मांगने आते हैं. और चुनाव के बाद यहां कोई झांकने तक नहीं आता.

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version