कोरोना की शिकार हुई MP की शिवराज सरकार, CM के बाद मंत्रियों में भी फैला संक्रमण

0
Shivraj-Singh-Chouhan AND CABINET HAVE BEEN CORONA POSITIVE

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद राज्य सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एमपी के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनको मिलाकर अब मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा उनकी कैबिनेट के तीन मंत्रियों को अबतक कोरोना हो चुका है.

Covid-19 in india LIVE Updates in Hindi: कोरोना पॉजिटिव आए रामखेलावन पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. बता दें कि कल रात को ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. शिवराज सिंह चौहान से पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस के 628 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,217 हो गए हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 830 हो गई है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 जुलाई की रात 8 बजे से 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लोगों के पास दो दिन हैं, वो 10 दिन का ज़रूरी सामान ले लें.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अस्पतालों पर बढ़ रहे दबाव के बीच योगी सरकार ने सोमवार को होम आइसोलेशन को मंजूरी दे दी है. कोविड19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कई राज्यों में सीमित अवधि के लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं.

अभी खत्म नहीं होगा कोरोना

WHO के प्रमुख ने कहा है कि महामारी जल्द ख़त्म होने वाली नहीं है. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने एक ब्रीफ़िंग में कहा, “कड़वी सच्चाई ये है कि ये ख़त्म होने के क़रीब भी नहीं है. हालांकि दुनिया के कई देशों ने कुछ प्रगति की है, लेकिन महामारी बढ़ती जा रही है.”

कोरोनावायरस महामारी से दुनिया में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12 मिलियन के पार जा चुका है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोविड-19 संक्रमित मामले 12,625,155 हो गए हैं. वहीं, इस संक्रमण से अबतक 562,769 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, कोरोना से दुनिया भर में अब तक 7,360,954 मरीज रिकवर हो चुके हैं. कोरोनावायरस महामारी से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है. यूएस में कोविड19 पॉजिटिव लोगों की संख्या 3,291,786 हो चुकी है. जबकि, 136,671 लोगों की जान अबतक जा चुकी है. दुनिया के करीब 213 देश अभी इस महामारी की चपेट में हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या ब्राजील, भारत और रूस में है.

भारत में अनलॉक 2.0 

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तहत लगे प्रतिबंधों में ढील देते हुए 30 जून से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएँ बढ़ाने और राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे ट्रेनिंग संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालाँकि, स्कूल और कॉलेज को आगामी 31 जुलाई तक बंद रखने का फ़ैसला किया गया है. इसके साथ मेट्रो सेवाओं को भी बंद रखा जाएगा. भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल आदि को भी बंद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *