Site icon Rajniti.Online

टी-20 क्रिकेट विश्वकप स्थगित, IPL का रास्ता साफ

कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस विश्व टूर्नामेंट पर पहले से ही खतरे के बादल मंडरा रहे थे. बीते दो महीनों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्वकप के आयोजन पर चिंता जता रहा था. अब ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाला टी20 क्रिकेट विश्वकप अब अगले साल आयोजित किया जाएगा.

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 क्रिकेट विश्वकप स्थगित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है. खबरों के मुताबिक अब टी20 विश्वकप का आयोजन अगले साल किया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस विश्व टूर्नामेंट पर पहले से ही खतरे के बादल मंडरा रहे थे. बीते दो महीनों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्वकप के आयोजन पर चिंता जता रहा था. उसने आखिरी फैसला अपनी सरकार पर छोड़ दिया था. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा था कि उनका देश विश्वकप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौती से पार पा सकता है, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना सही होगा?

कोरोना वायरस के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के आयोजन को टाल दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना था. आईसीसी के अधिकारियों के मुताबिक उनकी कोशिश अब इस टूर्नामेंट को अक्टूबर-नवंबर, 2021 में कराने की होगी. वहीं इसके अगले साल यानी 2022 में फिर से टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आईसीसी ने यह भी फ़ैसला लिया है कि 2023 में फरवरी-मार्च में भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन अब अक्टूबर-नवंबर, 2023 में होगा.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version