Site icon Rajniti.Online

ग्राम प्रधान रहे थे लूट, गांववाले पड़े टूट, पंचायतों में कैसे होता है घोटाला देखिए!

अमेठी : एक ओर जहां सरकार देश के हर छोटे से छोटे गाँव में विकास की रफ्तार तेज करने की बात कर रही है, ताकि ग्रामीणों को इससे ज़्यादा से ज़्यादा लाभ हो। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की मिलीभगत के कारण निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार कर शासन को लाखों को चुना लगा रहा है।

केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र में हो रही है लूट

#PanchayatOnline: आए दिन हमें देखने और सुनने को मिलता है कि जिम्मेदार संबंधित विभाग से सांठगांठ कर सरकारी खजाने को लाखों-करोड़ों की चपत लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के विकासखंड मुसाफिरखाना के मझगवां गाँव में सामने आया है। यहां गाँव के ही एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग व गबन का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले से एक टीम ने गाँव पहुंचकर जांच की।

पंचायतों में भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा खुलासा

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/07/20200716_2327092.mp4

विकासखंड मुसाफिरखाना के ग्रामसभा मझगवां के फिरदौस अहमद नामक एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान अरमान अली के ऊपर सरकारी धन का दुरुपयोग एवं गबन का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी से शिकायत की थी। उन्होंने 17 बिंदुओं पर शिकायत की थी। जिसमें मुख्य रूप से खड़ंजा निर्माण, आवास, शौचालय, तालाब, मनरेगा में धांधली आदि शामिल है।

blob:https://rajniti.online/8bd5b60e-f79c-413c-b32e-d4ea968569b8

शिकायत के आधार पर गाँव पहुंचे जांच अधिकारी ने ग्राम पंचायत निधि से बनाई गई सड़कों, शौचालयों, आवासों, बंधे, नालियों की जांच की। इतना ही नहीं, जांच अधिकारी ने सिलसिलेवार एक-एक बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए शिकायतकर्ता को न्याय का अश्वासन दिया।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

blob:https://rajniti.online/290975cb-bed8-4dd4-836d-7d94d6b131a1

जांच करने आए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायतकर्ता ने काफी दिन पहले शिकायत की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण जांच नहीं हो पाई। 17 बिंदुओं पर शिकायत हुई थी जिसमें मौके की जांच की गई है। शिकायतकर्ता के कहे हुए कथनों के आधार पर ब्लॉक से इसको देखा जाएगा, अगर इसमें कुछ सत्यता पाई जाती है तो उसी हिसाब से उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

blob:https://rajniti.online/c2ee572a-00fd-46d5-aa31-7662b0b216cc

ग्राम प्रधान अरमान अली का कहना है कि ये चौथी बार हमारे गाँव में जांच हो रही है। इससे पहले सभी जांच सही पाई गई थी और अभी भी सब कुछ सही पाया गया है। वहीं, शिकायतकर्ता फिरदौस अहमद ने बताया कि हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले में अच्छे से जांच हो अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version