“हमने सचिन पायलट का बयान देखा है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. हम उनसे कहना चाहते हैं कि अगर आप यह नहीं चाहते हैं तो बीजेपी की हरियाणा सरकार के सुरक्षा कवच से तुरंत बाहर निकलिए, उनके साथ सारी बातचीत बंद करिए और जयपुर में अपने घर वापस लौट आइए.”
यह बयान है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का, उन्होंने सचिन पायलट से जयपुर में अपने घर लौटने की अपील की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए सचिन पायलट से अपील की कि वो ‘जयपुर में अपने घर वापस लौट आएँ.’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिन पायलट मीडिया के ज़रिए बात करना बंद करें और पार्टी के सामने आएँ और सीधे अपनी बात रखें.
कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली के पास मानेसर में एक रिज़ॉर्ट में ठहरे हुए हैं. बुधवार को दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर में विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की गई थी, जिसके उनके पास सबूत हैं.
पायलट ने बीजेपी में जाने से किया इनकार
कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. सचिन ने कहा कि ‘उन्होंने कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.’ कांग्रेस के इस युवा बाग़ी नेता ने कहा कि ‘राजस्थान में कुछ नेता उनके बीजेपी में शामिल होने की अफ़वाह उड़ा रहे हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करने जा रहे.’ दूसरी तरफ़ राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस भेजा है और 17 जुलाई तक जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |