Site icon Rajniti.Online

इस स्कूल में पढ़ते हैं अमेठी के अव्वल बच्चे, 100% रहा है CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम

अमेठी : जनपद के मुसाफिरखाना अंतर्गत भनौली ग्रामसभा में स्थित वसी हैदर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय का परचम लहरा दिया है.

वसी हैदर पब्लिक स्कूल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण की. कक्षा 12 के छात्र मोहम्मद तैश खान 87.5%, एमन 87% एवं मोहम्मद अल्तमश ने 85.5% लाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया. साथ ही विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की.

विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिफ परवेज़ नकवी व प्रबंधक सैय्यद खादिम अब्बास ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी और विद्यालय के सभी शिक्षकगण के प्रति आभार व्यक्त किया. परिणाम आने के बाद विद्यालय के उप प्रबंधक यूसुफ रज़ा, मयंक श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, रिज़वान अहमद, सफदर रज़ा व सभी शिक्षकों में खुशी का महौल रहा.

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version