Site icon Rajniti.Online

बच्चन परिवार में कोरोना का प्रवेश कहां से हुआ?

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉज़िटिव हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, “अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का एंटीजेन टेस्ट किया गया था जिसका नतीजे पॉज़िटिव आया है.

कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन को देर रात मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अभिषेक भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और लिखा, “कोविड-19 के लिए मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे अभी आना बाक़ी हैं.”

अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन के भी अपने कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने की ख़बर दी.

बच्चन परिवार तक कैसे पहुंचा कोरोना?

मुंबई में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीएमसी ने बच्चन परिवार तक कोरोनावायरस पहुंचने के सोर्स की पड़ताल शुरू कर दी है. बीएमसी में एक टीम गठित की है यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अमिताभ बच्चन के घर तक कोरोनावायरस कैसे पहुंचा. इस टीम के लोगों ने उन सभी को डिटेन करने का काम शुरू कर दिया है जो पिछले कुछ दिनों में बच्चन परिवार के संपर्क में रहे हैं.

अमिताभ बच्चन असिम्पोमैटिक हैं यानी उनमें कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए हैं. 77 साल के अमिताभ बच्चन बीते पांच दशकों से बॉलीवुड से जुड़े हैं और अब तक दो सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वहीं उनके बेटे अभिषेक में अब तक क़रीब पचास फ़िल्मों में अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version