डोनाल्ड ट्रंप को इस अमरीकी ने कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा!

0

75 साल के अमेरिकी नागरिक जॉनी पियर्स पिछले 5 महीनों से केरल के कोच्चि में रह रहे हैं. पियर्स का कहना है कि कोविड-19 बीमारी की वजह से अमेरिका में अफरा-तफरी मची हुई है और अमेरिका की सरकार अपने लोगों का भारत सरकार की तरह ख्याल नहीं रख रही है.

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. शुक्रवार को अमेरिका में 71 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. 71 हजार मरीज अबतक एक दिन में पहली बार किसी देश में आए हैं. इसी बीच अमेरिका का एक नागरिक ऐसा भी है जो वपस नहीं जाना चाहता. 75 साल के अमेरिकी नागरिक जॉनी पियर्स की जो पिछले 5 महीनों से केरल के कोच्चि में रह रहे हैं. पियर्स का कहना है कि कोविड-19 बीमारी की वजह से अमेरिका में अफरा-तफरी मची हुई है और अमेरिका की सरकार अपने लोगों का भारत सरकार की तरह ख्याल नहीं रख रही है. 

काश मेरा परिवार भी यहां आ पाता. यहां जो कुछ हो रहा है, उससे बहुत प्रभावित हूं. अमेरिका में लोग कोविड-19 की चिंता नहीं कर रहे. मैं यहीं रहना चाहता हूं.

75-वर्षीय अमेरिकी जॉनी पियर्स ने अपने टूरिस्ट वीज़ा को बिजनेस वीज़ा में बदलने के लिए राज्य हाई कोर्ट की मदद लेने की सोची है. उन्होंने कहा कि मैं एक याचिका दे रहा हूं जिसमें मांग करूंगा कि मुझे 180 दिन और यहां रहने की इजाजत दी जाए. मुझे बिजनेस वीजा दिया जाए ताकि यहां मैं एक ट्रैवल एजेंसी खोल सकूं. अमेरिका में कोरोना वायरस नाम की बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले यहीं बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *