Site icon Rajniti.Online

विकास दुबे एनकाउन्टर : ‘पाप का अंत तो हो गया लेकिन पापियों का कब होगा’?

अमेठी : बीते दिनों कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे को शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउन्टर में मार गिराया. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में जुबानी जंग तेज हो गई है.

विकास के एनकाउन्टर की खबर मिलते ही विपक्षी पार्टियां सवाल खड़ी करने लगी हैं. इसी बीच कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भी वीडियो जारी कर सरकार से सवाल पूछा है. कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि पापी का अंत तो हो गया लेकिन प्रदेश अब भी चाहता है कि उस पाप का भी अंत हो जिसके संरक्षण में विकास दुबे फला फूला है.

बता दें कि एनकाउन्टर के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है. कोई इस एनकाउन्टर को सही ठहरा रहा है तो कोई इसे फेक बता रहा है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘उनके संरक्षण देने वालों को बचाना था, सरकार को बचाना था, बहुत सारा पाप छुपाना था, पूरा देश कल से इस घटना की भविष्यवाणी कर रहा था.’ इतना ही नहीं उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘योगी जी जैसे आपकी पुलिस ने आज मीडिया को रोका है, या पहले खबर चलाने और लिखने से रोकती थी काश ऐसे उत्तर प्रदेश के अपराध रोक पाती.’

blob:https://rajniti.online/217ce4f4-6917-49b7-882a-5c5f5afdf1f9

दीपक सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि जब से प्रदेश में विकास दुबे का प्रकरण उछला है, पूरा प्रदेश चाहता था कि पाप और पापी दोनों का अंत हो. पापी का अंत तो हो गया, लेकिन प्रदेश अब भी चाहता है कि उस पाप का भी अंत हो जो विकास दुबे को उज्जैन में उसके सरेंडर से लेकर, उसे अपराधी बनाने और उसे पालने पोसने का काम कर रहा था. कहीं ये दफन ना हो जाए इसलिए कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उनके नाम भी उजागर हो जो उसकी मदद कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version