Site icon Rajniti.Online

टीम प्रियंका तैयार, चुनाव का इंतजार – इस रणनीति से लड़ेगी इलेक्शन?

विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रियता बढ़ाने के लिए व्यापक बदलाव किए हैं. प्रियंका गांधी की अगुवाई में चुनावी दंगल में उतरने वाली कांग्रेस कोरोना काल में योगी सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए ही हमलावर रही है.

सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने की तैयारी

  1. कांग्रेस ने संगठन में व्यापक बदलाव करते हुए अब सोशल मीडिया विभाग में नए चेहरे को शामिल किया है.
  2. मोहित पांडे को सोशल मीडिया का चेयरपर्सन बनाने के बाद अब उनके सहयोग के लिए 7 सदस्यीय टीम को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनुशंसा पर एआईसीसी से मंजूरी मिल गई है.
  3. ‘स्पीक अप इंडिया’ जैसी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम चलाकर बीजेपी सरकार को घेरेगी कांग्रेस.
  4. सोशल मीडिया के हर माध्यम का उपयोग करते हुए संगठन के कार्यों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.
  5. बुंदेलखंड का प्रभार देख रहे स्टेट कोऑर्डिनेटर रनीश जैन ने कहा कि बुंदेलखंड में पलायन, जल संकट ,रोजगार, कृषक और मजदूरों की समस्या को समस्या को देखते हुए स्थानीय संपर्क के माध्यम से सूचना जुटाकर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को जगाने का काम लगातार किया जाएगा.
  6. पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे स्टेट कोऑर्डिनेटर अनुज शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र में व्याप्त अराजकता, गरीबी ,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को उठाकर सरकार को लगातार आगाह किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रियता बढ़ाने के लिए व्यापक बदलाव किए हैं. प्रियंका गांधी की अगुवाई में चुनावी दंगल में उतरने वाली कांग्रेस कोरोना काल में योगी सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए ही हमलावर रही है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version