बहराइच में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहे ऑपरेशन क्लीन का असर दिखाई देने लगा है. पुलिस ने हरदी इलाके में हुई मुठभेड़ में गोरखपुर निवासी पन्ना यादव को मार गिराया है.
बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गोरखपुर से बहराइच आए पन्ना यादव को पुलिस ने मार गिराया. पुलिस के ऑपरेशन क्लीन में पन्ना धर दबोचा गया. पुलिस ने हरदी इलाके में पन्ना को पकड़ा. पन्ना यादव को एसटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन पन्ना यादव आत्मसमर्पण न करते हुए फायरिंग करने लगा.
इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्यवाही में पन्ना यादव को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि 50 हज़ार के इनामी बदमाश पन्ना यादव के ऊपर 36 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे और जेलर से बदसलूकी कर जेल से भागने का भी आरोप उस पर था.
फिलहाल एसटीएफ की टीम ने इस इनामी बदमाश को मार गिराया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बदमाश पन्ना यादव के पास से कई असलहे भी बरामद किए गए हैं. बहराइच के एसपी विपिन कुमार ने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर पन्ना को पकड़ा गया. ऑपरेशन क्लीन के तहत यूपी पुलिस गुंडों का सफाया कर रही है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |