Site icon Rajniti.Online

‘मोदी सरकार की नाकामियां हार्वर्ड में केस स्टडीज की तरह पढ़ाई जाएंगी’

RAHUL GANDHI

राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर कोरोना वायरस से निपटने को लेकर निशाना साधते रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि सरकार के पास इस समस्या से निपटने की कोई रणनीति नहीं है. इस बार भी उन्होंने मोदी सरकार की जमकर क्लास ली है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला जारी है. आज एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी को अमेरिका के मशहूर हार्वर्ड विश्वविद्यालय में असफलता पर केस स्टडीज के रूप में पढ़ाया जाएगा. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का ग्राफ दिखाया गया है.

भारत अब कोरोना वायरस से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश हो गया है. रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से इस महामारी के करीब 25 हजार मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी अवधि के दौरान 613 मौतें भी हुईं. यह मामलों और मौतों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा छह लाख 90 हजार से ऊपर पहुंच गया है. वायरस संक्रमण के चलते अब तक कुल 19268 मौतें भी हुई हैं. 

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version