भारत ने बीते साल 71 हजार करोड़ रु के उर्जा उपकरण आयात किए और इनमें से 21 हजार करोड़ रु का आयात चीन से हुआ. ऊर्जा मंत्री का कहना था कि इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि देश में सब कुछ बन रहा है.
सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए चीन से ऊर्जा संबंधी उपकरणों के आयात पर रोक लगा दी है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने राज्यों के अपने समकक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई एक बैठक में कहा,
‘कोई देश हमारी सीमा में घुसपैठ करे, यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते…हम चीन और पाकिस्तान से कुछ भी नहीं लेंगे.’
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह
इससे पहले सरकार ने 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया था. इनमें टिकटॉक जैसे लोकप्रिय एप्स भी शामिल हैं. उधर, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया था कि आगे से चीनी कंपनियों या उनकी साझीदार फर्मों को भारत में हाईवे निर्माण का कोई ठेका नहीं दिया जाएगा. नितिन गडकरी का कहना था कि उन्हें सूक्ष्म, लघु या मंझोले उद्योगों में निवेश की इजाजत भी नहीं मिलेगी.
ऊर्जा उपकरणों के आयात पर रोक लगाते हुए आरके सिंह का कहना था कि भारत ने बीते साल 71 हजार करोड़ रु के उर्जा उपकरण आयात किए और इनमें से 21 हजार करोड़ रु का आयात चीन से हुआ. ऊर्जा मंत्री का कहना था कि इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि देश में सब कुछ बन रहा है. उनके मुताबिक चीन से आने वाले सामान में एक खतरा यह भी है कि उसमें कोई ‘मैलवेयर’ हो सकता है जिसे चीन से ही सक्रिय करके भारत के ऊर्जा तंत्र पर हमला किया जा सकता है.
सरकार के ये फैसले पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हुई एक भिड़ंत पर उभरे तनाव के बीच आए हैं. इस टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख का दौर किया और इस भिड़ंत में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |