Site icon Rajniti.Online

कोरोना संकट में इन्होंने इतना पैसा कमाया है कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की दौलत नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. बुधवार को शेयर 4.4 फीसदी बढ़कर 2,878.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए जिससे बेजोस की दौलत 171.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की दौलत नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. बेजोस की दौलत अब तक के रिकॉर्ड स्तर 171.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. यह बेजोस के पिछले साल तालाक के सेटेलमेंट में अमेजन की हिस्सेदारी का एक तिहाई हिस्सा देने के बाद हुआ है. 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस साल उनका मुनाफा 56.7 अरब डॉलर का रहा है जो कोरोना वायरस के समय में आर्थिक संकट के दौरान अमेरिका में दौलत में अंतर के बढ़ने की ओर संकेत करता है. अमेरिका में लाखों लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है लेकिन शेयर बाजार में अच्छे प्रदर्शन से बेजोस की दौलत बढ़ी है. इस हफ्ते अमेजन ने बताया कि वह अधिकतर फ्रंट लाइन कर्मियों को बोनस देने के लिए 500 मिलियन डॉलर खर्च करेगी.

बुधवार को शेयर 4.4 फीसदी बढ़कर 2,878.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए जिससे बेजोस की दौलत 171.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के मुताबिक, यह उनके पिछले रिकॉर्ड 167.7 अरब डॉलर को पार कर गई है, जो 4 सितंबर 2018 को पहुंची थी.

लोगों पर हुई पैसों की बौछार

जिन लोगों की दौलत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, उनमें अधिकतर टेक सेक्टर से हैं. इनमें टेस्ला कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एलन मस्क हैं, जिनकी दौलत में 1 जनवरी के बाद 25.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा Zoom वीडियो कम्यूनिकेशंस इंक के फाउंडर Eric Yuan शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version