Site icon Rajniti.Online

लखनऊ के जिस बंगले में रहेंगे प्रियंका उसकी सबसे खास बात क्या है?

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी रोड स्थित बंगला खाली करने को कहा है. प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ दो दशक से इस बंगले में रह रही हैं. अब खबर आ रही है कि प्रियंका गांधी लखनऊ में रहेंगी .

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी रोड स्थित बंगला खाली करने को कहा है. प्रियंका गांधी को ये बंगला खाली करने के लिए एक अगस्त तक का समय दिया गया है. दिल्ली के लोधी एस्टेट के 6-बी मकान नंबर-35 में प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ रहती हैं. वह लगभग दो दशक से इसी मकान में रह रही हैं.

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से इस बाबत उन्हें एक नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस महासचिव की एसपीजी सुरक्षा हटायी जा चुकी है और अब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. मंत्रालय के मुताबिक जेड प्लस सुरक्षा जिसे दी जाती है उसे सरकारी आवास प्रदान करने का नियम नहीं है. 

मामी के बंगले में रहेंगे प्रियंका गांधी

अब खबर आ रही है की प्रियंका गांधी लखनऊ के कौल हाउस में रहेंगी. शीला कौल के इस बंगले की मरम्मत का काम पिछले कई महीने से चल रहा था. बता दें कि शीला कौल का गांधी परिवार से गहरा नाता है. वह इंदिरा गांधी की मामी थीं. 5 बार संसद की सदस्य रहीं कौल कैबिनेट मंत्री से राज्यपाल तक का सफर तय कीं.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/07/20200703_1347302.mp4

प्रियंका गांधी के लखनऊ में रहने की खबर आम होने के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं . कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सक्रियता आ गई है और बंगले का काम शुरू हो गया है .

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version