Site icon Rajniti.Online

अमेठी: ‘टॉपर शबनूर की सफलता मुस्लिम बच्चियों को रास्ता दिखाएगी’

अमेठी : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए. जिसमें मुसाफिरखाना विकासखंड के मदरसा दारुल उलूम गौसिया तेगिया रसूलाबाद की सीनियर सेकेंडरी अरबी (आलिम) की छात्रा शबनूर बानो ने कठिन परिश्रम से 96.80 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है.

शबनूर बानो ने कड़ी मेहनत कर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रदेश में दूसरा स्थान पाने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. छात्रा शबनूर बानो का कहना है कि इस परिणाम में हमारे माता पिता के साथ गुरुजनों का भी आशीर्वाद प्राप्त है. कड़ी मेहनत ही परिणाम का फल होता है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हौसला बुलन्द रखना चाहिए. शबनूर ने बताया कि उसका सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करे. शबनूर के पिता सईद जो एक किसान हैं, उन्होंने अपनी लड़की को पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान पाने पर आसपास सहित सभी रिश्तेदार बधाईयाँ दे रहे हैं.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/07/20200702_1456322.mp4

मदरसा के प्रधानाचार्य नूरुल हसन नूरी, मैनेजर जुबैर खां, अध्यक्ष इरशाद हुसैन व समाजसेवी जीशान हुसैन व मुन्ना ने शबनूर को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. ये परीक्षाएं 7 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें:

रिपोर्ट : कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version