डीजल और पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है. आलाकमान के आदेश के बाद जिला स्तर पर भी कार्यकर्ताओं मुखर होकर बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं. बहराइच में जिला मुख्यालय और जिले की बाकी तहसीलों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया.
बहराइच में पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जिले की सभी तहसीलों पर कांग्रेसियों पर एसडीएम और जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध किया है. इनकी मांग है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों को कम किया जाए. माहसी तहसील पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जे पी मिश्रा ने कहा कि, पार्टी सस्ता तेल खरीद कर गरीबों को महंगा करके बेंच रही है. ऐसा लगा रहा है कि ये सरकार ना किसानों के बारे में सोच रही है और ना ही युवाओं की बेरोजगारी के बारे में. जेपी मिश्रा ने कहा कि, हालात इतने खराब हैं कि बयां नहीं किया जा सकता.
इस सरकार ने लॉकडाउन किया लेकिन वो पूर तरह से फेल रहा है. तानाशाह रवैया अपनाकर ये देश नहीं चलाया जा सकता. ये सरकार महामारी अधिनियम के तहत हम लोगों को जेल भे रही है और खुद कुछ कर नहीं रही. उन्होंने कहा कि ये सरकार मानवाधिकार का उल्लंघन कर रही है. जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जेपी मिश्रा के मुताबिक हमारे प्रदेश अध्य्क्ष अजय कुमार लल्लू के साथ जो सलूक किया गया वो कार्यकर्ता भुलाएगा नहींं. हम गिरफ्तारियां से नहीं डरने वाले हैं हमा लड़ेंगे.
कांग्रेस की तरफ से बहराइच में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में जिले से सभी कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लिया. इन लोगों का कहना है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाली नहीं है. अगर सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और तब तक आंदोलन करेंगे जब तक इनका दिमाग ठिकाने नहीं आता.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |