कहीं केक, कहीं वृक्षारोपण, तो कहीं खून देकर मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखे अंदाज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया.
सपाइयों ने श्रावस्ती के जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया उनका कहना है कि सेवा भाव ही सब कुछ है इस संबंध में जानकारी देते हुए सपा नेता नृपेंद्र सिंह कलहंस ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी का कहना है कि लोगों की मदद करना ही मेरे लिए सब कुछ है तो इस बार जन्मदिन सेवा भाव के मद्देनजर बनाया जाए
तो वहीं बहराइच में भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया जहां पर सपाइयों ने सपा के झंडे का रंग का केक बनवाकर काटा और वृक्षारोपण किया इस संबंध में सपा युवजन के मीडिया प्रभारी अयाज़ शाह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता माननीय अखिलेश यादव जी का जन्मदिन है उन्हें पेड़ पौधों से बहुत लगाव है तो केक के साथ ही साथ हम वृक्षारोपण करके उनका जन्मदिन मना रहे है।
डिंपल यादव ने की थी अपील
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 47 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने उन्हें अपने खास अंदाज में बधाई और शुभकामनाएं भी दीं .इसके साथ ही डिंपल यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील कि वे इस संकट काल में इस मौके पर सार्वजनिक आयोजन से बचें। इसकी बजाए व्यक्तिगत स्तर पर किसी जरूरतमंद की मदद करें .
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव का जन्म एक जुलाई 1973 को सैफई में हुआ था . 1999 में उनका विवाह डिंपल यादव के साथ हुआ . वह साल 2000 में पहली बार कन्नौज से चुनकर लोकसभा में पहुंचे थे . 15 मार्च 2012 के 38 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने। 19 मार्च 2017 तक वह इस पद पर रहे .
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |