‘स्कूटी की अर्थी निकालकर सरकार का विरोध, 23 दिन में डीजल 11.23 रुपये महंगा हुआ

0

23 दिन में कुल मिलाकर अब तक पेट्रोल 9.17 रुपये और डीजल 11.23 रुपये महंगा हो गया है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है, लेकिन डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. 

21 दिन की बढ़ोत्तरी के बाद रविवार यानी छुट्टी वाले दिन पेट्रोल और डीजल की कमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी. लेकिन एक दिन की राहत के बाद आज 23वें दिन फिर पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों ने बढ़ा दिए हैं. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. जबकि डीजल के भाव 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 80.43 रुपए चुकाने होंगे. वहीं एक लीटर डीजल के लिए 80.53 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

23 दिन में कुल मिलाकर अब तक पेट्रोल 9.17 रुपये और डीजल 11.23 रुपये महंगा हो गया है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है, लेकिन डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पिछले दिनों कोविड संकट की वजह से जब क्रूड 20 डॉलर के नीचे आ गया था, उस दौरान तेल कंपनियों को सस्ते दाम पर अपना स्टोरेज बढ़ाने का मौका मिला था. माना जा रहा था कि इसका फायदा कंपनियां ग्राहकों को बाद में दे सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अपने शहर में आज के भाव जानें

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

देशभर में हो रहा है विरोध

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कहीं कार्यकर्ता स्कूटी कंधे पर ले जाते दिखे.. तो कुछ जगह गाड़ि को बैलगाड़ी पर लादकर ले जाया गया…

ये भी पढ़ें:

पंचायत ऑनलाइन

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *