Site icon Rajniti.Online

पीएम मोदी के मन में है चीन को ‘चारों खाने चित ‘ करने की बात

जिस बात को सुनने का इंतजार पूरा देश कर रहा था वह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात ‘ में हो गई . प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कह दिया कि जो भी भारत की सीमा पर गलत नजर रखेगा उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भारत-चीन तनाव को लेकर कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाने वालों को करारा जवाब दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि भारत अपनी मान पर आँच नहीं आने देगा. पीएम ने कहा, ”हमारे सैनिकों ने दिखा दिया है. अपने वीर सपूतों के बलिदान पर उनके परिवारों का जो जज्बा है वही तो हमारी ताक़त है. भारत मित्रता निभाना जानता है तो आँख में आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है. हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वो कभी भी माँ भारती के गौरव पर आँच नहीं आने देंगे.”

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि 2020 के शुरुआती 6 माह बुरे रहने के चलते इस पूरे साल को बुरा नहीं मान लेना चाहिए. बाकी के 2020 के सकारात्मक रहने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इ​तिहास हमेशा से चुनौ​तियों से जीतकर आगे बढ़ने का रहा है. कोरोना संकट से भी देश जीतेगा और आगे बढ़ेगा.

पीएम मोदी ने मन की बात में लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच हुए विवाद पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कि भारत अगर मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर जवाब देना भी जानता है. लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को पूरा देश नमन कर रहा है. उन पर सभी देशवासियों को गर्व है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता, स्वाभिमान और अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मोदी ने कहा, ”लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है. पूरा देश उनका कृतज्ञ है. उनके सामने नतमस्तक है. इन साथियों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय इन्हें खोने का दर्द अनुभव कर रहा है. अपने वीर सपूतों के बलिदान पर उनके परिजनों में जो गर्व की भावना है, देश के लिए जो जज्बा है- यही तो देश की ताक़त है.”

मोदी 2014 से कर रहे हैं मन की बात

मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी रोडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं. हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी की ‘मन की बात’ हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं में प्रसारित होती है. पिछली मन की बात में पीएम मोदी ने योग और आयुर्वेद पर चर्चा करते हुए कहा था कि कई लोग आयुर्वेद की तरफ लौट रहे हैं. कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी के लिए योग बेहतर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version