Site icon Rajniti.Online

लादेन को शहीद बताकर इमरान खान ने क्यों कहा कि ‘PM मोदी आम आदमी नहीं हैं’ ?

पाकिस्तान में इमरान खान का एक बयान बहुत सुर्खियां बटोर रहा है . यह बयान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया है और वह भारत प्रशासित कश्मीर की बात कर रहे हैं .

इमरान ख़ान का संसद में दिया गया एक बयान और भारत प्रशासित कश्मीर से जुड़ी ख़बरें सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रही है. अख़बार दुनिया के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि  ‘मोदी आम आदमी नहीं हैं, वो दिमाग़ी मरीज़ हैं और भारत को तबाही की तरफ़ ले जा रहे हैं.’

इमरान ख़ान ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत प्रशासित कश्मीर में नरसंहार करवा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय जगत को इसका संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों की आज़ादी के लिए किए जा रहे संघर्ष को ताक़त के ज़ोर पर दबाया नहीं जा सकता. इमरान ख़ान ने कहा कि पाँच अगस्त से पहले भारत प्रशासित कश्मीर की समस्या को पूरी दुनिया में उजागर करने के लिए भरपूर आंदोलन चलाया जाएगा.

इमरान ख़ान ने ये बात भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बसे लोगों के लिए कल्याणकारी योजना ‘एहसास इमरजेंसी कैश प्रोग्राम’ के उद्घाटन के दौरान कही. इस योजना के तहत नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ़ बसे एक लाख 38 हज़ार परिवारों को नक़द सहायता राशि दी जाएगी.

आतंकी संगठन अल-क़ायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के ख़िलाफ़ अमरीकी सैन्य ऑपरेशन के बारे में बोलते हुए इमरान ख़ान ने संसद में कहा, ”मैं वो वाक़या कभी नहीं भूलता, जिसमें हम सब बड़े शर्मिंदा हुए. ओसामा बिन लादेन को अमरीकियों ने एबटाबाद में आकर मार दिया, शहीद कर दिया. उसके बाद सारी दुनिया ने हमें गालियां दी, बुरा-भला कहा. हमारा सहयोगी हमारे मुल्क में आकर किसी को मार रहा और हमें नहीं बता रहा है और उनकी जंग के लिए 70 हज़ार पाकिस्तानी मर चुके हैं.”

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version