Site icon Rajniti.Online

यूपी बोर्ड रिजल्ट: पिता सब्जी बेचते हैं और बेटी बन गई टॉपर

सुल्तानपुर : शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया है। जिले के कुड़वार ब्लाक के इसरौली गांव की पूजा मौर्य ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है। जिससे पूरे परिवार का खुशी का ठिकाना नही है।

UP board result: काबिले ग़ौर बात ये है कि पूजा की इस उपलब्धि को न केवल उसके पिता ने अपनी आंखों से देखा बल्कि उसके दादा और दादा के पिता ने भी इस उपलब्धि को देखा।

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/06/Video_20200627_175251.mp4

बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड के आए परीक्षा परिणाम में जहां जिले के कादीपुर तहसील की आकांक्षा सिंह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है वही पूजा मौर्य ने साठवाँ स्थान। पूजा का इस मुकाम तक पहुंचना इसलिए महत्व रखता है कि वो एक मध्यम परिवार से आती है। पूजा के पिता राम सूरत मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते हैं। कम आमदनी के बावजूद उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर ख़ासा ध्यान दे रखा है.

पूजा ने बताया कि वो मैथ साइड की छात्रा थी पूरी तैयारी घर से हुई। स्कूल भी बराबर जाती थी, अगर स्कूल जाती तो स्कूल और घर मिलाकर वो 12 घंटे पढ़ाई करती थी। अगर स्कूल नही जा पाती तो घर पर कम से कम 7-8 घंटे पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि मेरी मेहनत और घर वालों के सहयोग से वो इस स्थान तक पहुंची है। स्कूल वाले कहते थे कुछ अलग से करके दिखाओ। तो स्कूल और घर वाले दोनो का सहयोग मिला।आपको बता दें कि पूजा ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 468 नंबर प्राप्त किए हैं। इससे पूर्व हाईस्कूल की परीक्षा में उसे 600 में से 544 अंक प्राप्त हुए थे। उसको लेकर 4 बहन और एक भाई है। वो इनमे दूसरे स्थान पर है। उसकी इस उपलब्धि पर पिता राम सूरत के साथ दादा दर्शन मौर्य और पर दादा राम अवध मौर्य भी काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version