Site icon Rajniti.Online

खुली सड़क पर कार में सेक्स, संयुक्त राष्ट्र महासचिव सन्न

इजरायल में यूएन की कार की पिछली सीट पर लाल ड्रेस में एक महिला एक पुरुष सेक्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल में अपनी एक आधिकारिक कार में सेक्स फुटेज को लेकर हैरानी जताते हुए इसे परेशान करने वाला बताया है. इस घटना पर हंगामा मचा हुआ है. यूएन ने कहा है कि सेक्स वीडियो में दिख रहे लोग इसराइल में एक शांतरक्षक दल के सदस्य हो सकते हैं. इस वीडियो में आगे की सीट पर कंधा झुकाए एक और व्यक्ति बैठा है लेकिन ड्राइवर कार चलाता नहीं दिख रहा है.  तेल अवीव में समुद्र के किनारे की सड़क पर इसकी फ़िल्म बनाई गई है.

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/06/twitter_20200627_154123.mp4

अपने स्टाफ़ के व्यवहार और आचरण को लेकर संयुक्त राष्ट्र की बहुत सख़्त नीति है. अगर कोई स्टाफ़ नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है. यूएन पीसकीपिंग ऑपरेशन ऐसे स्टाफ़ को या तो वापस भेज देता है या पाबंदी लगा देता है. इसके बाद उस स्टाफ़ के देश की ज़िम्मेदारी होती है कि क़ानूनी कार्रवाई करे. 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने 18 सेकंड के इस वीडियो को ‘वीभत्स’ बताया है. दुजारिक ने बीबीसी से कहा, ”अगर यूएन का स्टाफ़ ही ये सब करेगा तो हम जिन दुर्व्यवहारों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं उनका कोई मतलब नहीं रह जाता है. ऐसे में सब कुछ हमलोग के ख़िलाफ़ जाएगा.”  यूएन के पीसकीपर्स और अन्य स्टाफ़ पर लंबे समय से यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं. हाल के वर्षों में ऐसे आरोप जमकर लगे हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version