Site icon Rajniti.Online

इमरान ने पेट्रोल पर एक दिन में 26 रुपये बढ़ाकर लगाया शतक, लोग बोले…

imran khan

पाकिस्तान में गजब हो गया है. कोरोनावायरस के बीच में पाकिस्तान के लोगों को वहां की सरकार ने जोरदार झटका दिया है. झटका क्या यूं कहें कि फटका दिया है. फटका भी ऐसा कि लोग कराह भी नहीं पा रहे हैं. आपको हैरानी होगी की पाकिस्तान में एक दिन में 25.58 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल 100 के पास चला गया है.

पाकिस्तानी समाचार पत्र अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोल की मौजूदा कीमत में एक ही बार में 25.58 रुपये बढ़कर 100.10 रुपये (पाकिस्तानी रुपया)  प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले पेट्रोल के दाम 74.52 रुपये प्रति लीटर थे. पाकिस्तानी सरकार ने इस वृद्धि की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतें बताई है.

पाकिस्तान में पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल हो गया है. वहां हाई स्पीड डीजल (HSD) की कीमत 21.31 रुपये बढ़कर 101.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, केरोसिन तेल की कीमत भी 23.50 रुपये बढ़कर 59.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. संशोधित कीमतें 26 जून से प्रभावी हो गई हैं. बता दें, पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की संशोधित कीमतों का आमतौर पर महीने के अंतिम दिन एलान किया जाता है और यह 12 बजे के बाद लागू होती हैं. हालांकि महीने के बीच में यह तेल की कीमतों में बदलाव का एलान किया गया.

पाकिस्तान में बेकाबू महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी मुश्किलें और बढ़ाएंगी. वर्ष 2020 में पाकिस्तानी रुपये में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले अधिक गिरावट देखने को मिली है. पाकिस्तानी स्टेट बैंक (SBP) के अनुसार, पाकिस्तान में वित्त वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई दर्ज की गई, इसके चलते ब्याज दरें बढ़ानी पड़ी. एक साथ इतनी बढ़ोत्तरी के बाद लोग इमरान खान को कोस रहे हैं और कह रहे हैं इनके बस का कुछ नहीं है.

भारत में भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है और ऐसे में पाकिस्तान के शतक ने भारत के लोगों और सरकार का राहत दी है. क्योंकि भारत की सरकार अब ये कह सकती है कि हम तो आपको इतना ख्याल रखते हैं. कम कम करके कीमतें बढ़ा रहे हैं. पाकिस्तान में तो एक साथ 26 रुपये बढ़ा दिए गए.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version