Site icon Rajniti.Online

अब TikTok को भूल जाइए YouTube आपके लिए ला रहा है बहुत धांसू फीचर

tiktok

अगर आपक भारत और चीन के बीच तनातनी के दौरान अपने पसंदीदा एप TikTok का विकल्प खोज रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि YouTube अब आपके लिए एक धांसू फीचर लेकर आने वाला है. टेस्टिंग शुरु हो गई है और बहुत जल्द आप TikTok वाला मजा YouTube में ले पाएंगे.

TikTok से मुकाबला करने के लिए YouTube एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने में मदद मिलेगी. अब तक यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और इसकी कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग की जा रही है. दो महीने पहले, लगभग ऐसे ही रिपोर्ट्स सामने आई थी कि यूट्यूब टिकटॉक के समान फीचर को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है जिनके मुताबिक नए फीचर का नाम यूट्यूब शॉर्ट्स होगा. तो अगर आप टिकटॉक विकल्प खोज रहे हैं तो यूट्यूब आपके लिए जल्द ही कोई अच्छी खबर लेकर आ सकता है.

ऐसे काम करेगा फीचर

नए फीचर की मदद से ऐप के यूजर्स को सीधे ऐप पर कई शॉर्ट क्लिप रिकॉर्ड करने में मदद मिलेगी और उसी को वह वीडियो के तौर पर अपलोड कर सकेंगे. अगर वीडियो 15 सेकेंड से कम अवधि की है, तो उसे सीधे ऐप पर बिना मोबाइल गैलरी में जाकर भी अपलोड किया जा सकता है. हाालंकि, अगर यूजर के पास 15 सेकेंड से ज्यादा अवधि की वीडियो है, तो उसे फोन की गैलरी से अपलोड करना होगा. वर्तमान में यह फीचर कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए सीमित है. यूजर्स इसकी उपलब्धता को मोबाइल अपलोड में “create a video” ऑप्शन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ऐप में क्या फिल्टर, म्यूजिक और दूसरे आकर्षक फीचर्स भी मौजूद रहेंगे.

कंपनी पिछले महीने म्यूजिक को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए नया ऐप Collab लेकर आई थी. ऐप से यूजर्स को शॉर्ट वीडियो में गानों को मिलाने में मदद मिलती है. 2018 में भी फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देने के लिए ऐप Lasso लेकर आया था जिसे अभी भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. भारत और चीन के बीच चीन के एप और सामान का बहिष्कार किया जा रहा है. ऐसे में अगर यूट्यूब टिकटॉक जैसा कुछ मुहैया कराता है तो बहुत अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version