Site icon Rajniti.Online

कोरोना अपडेट: रेलवे से जुड़ी ये जानकारी ले लीजिए फायदे में रहेंगे

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि रेगुलर टाइम-टेबल वाली सभी ट्रेनों में 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच बुक टिकटों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही इन ट्रेनों को 12 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है. रद्द किए गए ट्रेन के टिकटों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे. हालांकि, स्पेशल राजधानी और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं जारी रहेंगी.

कोरोना अपडेट: रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सर्रकुलर के मुताबिक, सभी टाइम टेबल्ड पैसेंजर ट्रेनों को 12 अगस्त 2020 तक रद्द कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने कहा है कि 1 जुलाई 2020 से 12 अगस्त 2020 तक सफर करने वाली सभी रेगुलर टाइम टेबल्ड ट्रेनों के लिए बुक की गई टिकटों को रद्द करने का फैसला किया गया है.

स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा

रेलवे ने बताया कि इससे पहले 30 जून 2020 तक बुक टिकट को रद्द करने और उसके पूरे रिफंड के लिए निर्देश दिए गए थे. अब 1 जुलाई 2020 से 12 अगस्त 2020 तक की रेगुलेगर ट्रेनों में टिकटों को भी रद्द किया जाएगा और उनके लिए पूरा रिफंड दिया जाएगा. रेलवे ने सर्रकुलर में यह भी बताया कि 12 मई और 1 जून से शुरू की गई स्पेशल राजधानी और स्पेशल मेल, एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं का संचालन जारी रहेगा.

12 मई से रेलवे ने शुरू की थी स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि, 25 मार्च से जब लॉकडाउन शुरू हुआ था, भारतीय रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया था. हालाकि, जो लोग फंस गए हैं और जिन्हें तत्काल रेल सेवा की जरूरत है, उनके लिए रेलवे ने 12 मई 2020 से IRCTC स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की थी. शुरुआत में, इस स्पेशल ट्रेन सेवा में 30 राजधानी की तरह एसी ट्रेनें शामिल थीं. 

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version