Site icon Rajniti.Online

अमेठी: बीजेपी वालों को ही रास नहीं आ रहा सरकार का काम, डिप्टी सीएम से की शिकायत

अमेठी में सड़कों का बुरा हाल है. बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए, जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

ऐसा ही कुछ नजारा आजकल मुसाफिरखाना-दादरा रोड पर देखने को मिल सकता है. यहाँ सड़क छोटे छोटे पोखरो में तब्दील हो गई है. बारिश के कारण इस सड़क की दशा और भी खराब हो गई है. गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों को दिक्कत का सामना पड़ रहा है. खासकर रात के समय नजर चूकने पर लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. इस सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत भी की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा. थक हार कर मुसाफिरखाना विकासखण्ड के दादरा गांव निवासी एक बीजेपी कार्यकर्ता रघुवंश मिश्र ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ट्विटर हैंडल पर दर्ज कराई है. जिसके बाद शिकायतकर्ता रघुवंश मिश्र को सड़क की समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वाशन दिया गया है.

बीजेपी कार्यकर्ता व शिकायतकर्ता रघुवंश मिश्र ने बताया कि दादरा से मुसाफिरखाना रोड बहुत जर्जर है. जिसमे बड़े-बड़े गड्ढे हैं. तालाब के माफिक पानी भरा है, जिसको लेकर मैंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के यहां शिकायत की है और जल्द समस्या के समाधान होने का आश्वासन मिला है.

वहीं मुसाफिरखाना से बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्र ने बताया कि हमारे सेक्टर संयोजक रघुवंश मिश्र द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के कार्यालय पर बदहाल सड़क के सम्बंध में सूचना दी गई थी जिसकी डीटेल मांगी गई है. इस सड़क पर प्रतिदिन हज़ारों लोगों का आवागमन रहता है. समस्या के समाधान होने का आश्वाशन मिला है.

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट: कुमैल रिज़वी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें

Exit mobile version