“झूठ के आडंबर से सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता प्रधानमंत्री जी”
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है की “झूठ के आडंबर से सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता. हम सरकार को आगाह करेंगे कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति और मज़बूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता.“
चीन और भारत के बीच चल रही तनातनी पर मनमोहन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मोदी सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि, “हम सरकार को आगाह करेंगे कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति और मज़बूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता. पिछलग्गू सहयोगियों द्वारा प्रचारित झूठ के आडंबर से सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता.” मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देत हुए कहा, “प्रधानमंत्री को अपने शब्दों व एलानों द्वारा देश की सुरक्षा एवं सामरिक व भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान रहना चाहिए.”कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के इस बयान को जारी करते हुए ट्वीट किया है और साथ ही लिखा है कि वे उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री उनकी सलाह पर ग़ौर करेंगे.
मनमोहन सिंह ने अपने बयान में 15-16 जून को मारे जाने वाले 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन सैनिकों ने अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की, उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. आपको बात दें इससे पहलेभारत-चीन सीमा पर हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें अलग-अलग पार्टियों के नेता ऑनलाइन शामिल हुए थे. इस बैठक में दिए गए पीएम के बयान पर भी पीएम की काफी आलोचना हो रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा है और ना किसी पोस्ट पर क़ब्ज़ा किया है. इस बयान के बाद पीएमओ को सफाई देनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |