बहराइच में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. 69000 शिक्षक भर्ती और पशु घोटाले के मुद्दे पर सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकार लूट रही है और खामोश रहें ये हो नहीं सकता.
बहराइच में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पशु घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर हुंकार भरी है. उनका कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है और महामारी फैली है केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ लूट रही है. लूट के सात घोटालों का भी खेल चल रहा है. पीएम केयर के नाम पर लोगों से पैसा लिया गया और अब उसका हिसाब भी नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आपदा काल में सिर्फ अधिकारी, मुख्यमंत्री और सरकारी अमला है कमा रहा है. और जमकर घोटाला हो रहा है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर 69000 शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में हुए घोटालों की जांच उच्च स्तरीय न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा कराए जाने के संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध व्यक्त किया. इसका नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर जे पी मिश्रा एवं निवर्तमान शहर अध्यक्ष शेख जकरिया शेखू ने किया.
जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयप्रकाश मिश्रा का कहना है कि के ‘ये पशु घोटाला हुआ है उसमें सचिवालय से लेकर नीचे तक सब मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि ठेका देने के लिए 10 करोड़ का रेट है. बड़े बड़े अधिकारी इसमें शामिल हैं. ‘ उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुई तो इस आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे. जनता के बीच जाएंगे और जरूरत पड़ी तो हम कांग्रेसी जेल भी जाएंगे.
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, दीपक पाठक, आदर्श अग्रवाल, मो. शहनवाज, अनिल सिंह, तारिक़ बेग, मुस्तकीम सलमानी, फजल खान, मुनऊ मिश्रा, दुर्ग विजय सिंह मान जिलाध्यक्ष सेवादल, डॉ हलीम, अमर नाथ शुक्ल, खालिद सलमानी, गोपी नाथ सहित तमाम से कांग्रेसजन मौजूद रहे. सभी कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती और पशु घोटाले में अगर कोई एक्शन नहीं हुआ तो विरोध चरम पर होगा.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |