Site icon Rajniti.Online

‘नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं ‘

गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. अब उन्होंने कहा है कि ‘नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं ‘.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, गलवान घाटी में ज़मीन पर क्या स्थिति है इसे लेकर अभी भी पूरी स्पष्टता नहीं है. ऐसा शक़ है कि चीन के सैनिकों ने दर्जनों बंकर और ठिकाने बनाए हैं और मई की शुरुआत से ही पैंगोंग में आठ किलोमीटर लंबे उस क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर रखा है जिसे भारत अपना मानता है. इतना ही नहीं गलवान घाटी में हुए संघर्ष में भारतीय सैनिकों की मौत के बाद विपक्ष ने सवाल उठाया था कि भारतीय सैनिकों को निहत्थे क्यों भेजा गया? इसके जवाब में भारत सरकार ने कहा था कि सैनिकों के पास हथियार तो थे लेकिन उन्होंने चीन के साथ हुए समझौते के तहत वो इस्तेमाल नहीं किए.

हालांकि राहुल का ताजा ट्वीट कहता है. कि मोदी ने सरेंडर कर दिया. आपको बता दें कि शुक्रवार को भारत-चीन सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें अलग-अलग पार्टियों के नेता ऑनलाइन शामिल हुए. बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा है और ना किसी पोस्ट पर क़ब्ज़ा किया है. भारत शांति और दोस्ती चाहता है लेकिन वो अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. लेकिन प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद कई सवाल उठने लगे. राहुल ने इसी के बाद ये ट्वीट किया है.

दरअसल पीएम के इस बयान के बाद कई जानकारों ने सवाल उठाया था कि क्या पीएम ये कहना चाहते हैं कि आज जहां चीनी सैनिक हैं वो सारी जगह उनका क्षेत्र है और विदेश मंत्रालय ने यह क्यों कहा था कि चीन ने भारत की तरफ़ के एलएसी पर गलवान में कुछ निर्माण करने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version