Site icon Rajniti.Online

हरभजन सिंह ने चीन के खिलाफ कुछ ऐसा किया जो अभी तक कोई नहीं कर पाया

हरभजन सिंह देश में पहले सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने चीनी ब्रांडों के विज्ञापन नहीं करने का फैसला किया है. गलवान में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद भारत में चीन के खिलाफ आक्रोश है. और भारत में चीन का बहिष्कार करने का फैसला किया है .

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने गुरुवार को सिनेमा और खेल जगत की बड़ी हस्तियों आमिर खान, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विराट कोहली आदि से एक खुले पत्र के जरिए अपील की थी कि वे चीनी उत्पादों का विज्ञापन करना बंद करें. वहीं दूसरी ओर कैट ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर समेत कई अन्य लोगों को चीनी सामान के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय आंदोलन “भारतीय सम्मान-हमारा अभिमान” में शामिल होने का न्योता दिया है.

हरभजन सिंह ने इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए किसी भी चीनी सामान का विज्ञापन नहीं करने का फैसला किया है . कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह की सराहना की है जिन्होंने किसी भी चीनी ब्रांड का विज्ञापन नहीं करने का एलान किया है और चीनी सामानों के बहिष्कार के आह्वान का समर्थन किया है. इस पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने हरभजन सिंह को एक ट्वीट में कहा कि आप देश में पहले सेलिब्रिटी हैं जिसने कैट की अपील को स्वीकार किया जिसमें कैट ने सभी सेलिब्रिटी से चीनी ब्रांडों के विज्ञापन नहीं करने की अपील की थी.

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सिनेमा और खेल जगत की अनेक प्रसिद्ध हस्तियों के नाम जारी एक खुले पत्र में कहा है कि चीन की सेना ने बेहद नापाक तरीके से लद्दाख सीमा पर भारतीय सेना पर बर्बर हमला किया है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version