भारत-चीन सीमा के गलवान वैली में मारे गए सैनिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखा. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत चीन सीमा पर मारे गए सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार को पूर्ण सहयोग देगी.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर मारे गए सैनिकों के बारे में कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम है. आपको बता दें कि भारतीय सेना ने भारत-चीन सीमा पर तैनात 20 अधिकारियों-सैनिकों के नाम जारी कर दिए हैं. इसमें बिहार के पांच जवान शामिल हैं.
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से बताया गया है कि भारत-चीन सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री ने 19 जून को शाम पाँच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए हिस्सा लेंगे.
सोनिया गांधी ने कहा कि हम सरकार के साथ
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत चीन सीमा पर मारे गए सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार को पूर्ण सहयोग देगी. लेकिन उन्होंने भारत सरकार से कुछ सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने सवाल किया है-
1. चीन ने हमारे सरजमीं पर कब्ज़ा कैसे किया?
2. 20 सैनिकों की शहादत क्यों हुई?
3. मौके पर आज की स्थिति क्या है?
4. क्या हमारे सैन्य अधिकारी-सैनिक लापता हैं?
5. हमारे कितने सैन्य अधिकारी- सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं?
6. चीन ने हमारे कितने हिस्से और कहां कहां कब्ज़ा कर रखा है?
7. इस पूरी स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार की सोच क्या है?
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे तथ्यों के साथ देश के सामने आकर मौजूदा स्थिति में भरोसा दिलाएं.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |