Site icon Rajniti.Online

महाराष्ट्र के सर से टल गई निसर्ग नाम की बला

मौसम विभाग ने बताया है कि निसर्ग तूफान 3 जून को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाक़ों से टकराएगा. इसी के मद्देनज़र मुंबई प्रशासन की तरफ़ से लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र और गुजरात पर चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है. अरब महासागर मे लो प्रेशर बेल्ट बनने की वजह से  इस चक्रवात के मुंबई को प्रभावित करने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अब तक यह तय नहीं है कि यह मुंबई पहुंचेगा या अपना रास्ता बदल लेगा. आशंका जताई गई है कि यह मुंबई से सौ किलोमीटर दूर अलीबाग़ के तट से टकरा सकता है.

किन इलाकों में सबसे ज्यादा खतरा?

मौसम विभाग ने निसर्ग तूफ़ान के बुधवार यानी 3 जून को मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग ज़िले के तटवर्ती इलाक़ों से गुज़रने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग बुधवार को महाराष्ट्र से टकराएगा. बीते सौ से अधिक सालों में ये पहली बार है जब तूफ़ान मुंबई से टकरा सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘राज्य ने जो तूफ़ान अब तक झेले हैं, ये तूफ़ान उनसे तेज़ हो सकता है. कल और परसो तटीय इलाक़ों के लिए अहम दिन हैं. जो गतिविधियां खोली गई हैं उन्हें अगले दो दिनों के लिए बंद किया जा रहा है.’

निसर्ग से बचने के लिए क्या करें?

  1. घर पर लकड़ी की पट्टी रखें. जिसका इस्तेमाल खिड़की को मज़बूती से बन्द करने या ढकने में किया जा सकता है. अगर लकड़ी नहीं है, तो खिड़की को कागज़ लगा कर रखे. ताकि तेज़ हवा से अगर कांच टूटा तो ज़मीन पर न फैले.
  2. घर के आसपास के इलाक़े की स्थिति पर ध्यान दें. मुरझाये, मरे हुऐ पेड़ उखाड़ फेकें.
  3. आम जन अपने घर की खिड़की, दरवाज़े और फ़र्श को चेक करें, ये अगर ख़राब स्थिति में हों तो उसे तुरंत ठीक करने का उपाय करें.
  4. टॉर्च की अतिरिक्त बैटरी ले कर रखें और साथ ही लैम्प या लालटेन भी ताकि बिजली चली जाए तो घर में रोशनी का प्रावधान बरकरार हो.
  5. घर मे हमेशा रेडियो चलाते रहें. रेडियो पर मौसम की जानकारी मिलती रहती है. उसे ध्यान से सुनते रहें.
  6. समुंदर किनारे बिल्कुल भी न जाएं. ऊंची जगहों पर समय से पहुंचे.
  7. पीने का पानी और स्नैक्स वगैरह जैसी चीज़ें अपने पास रखें.
  8. अगर आपका घर ख़तरे के दायरे में है, तो नुकसान कम करने के लिए मूल्यवान चीज़ों को सम्भाल कर रखें.
  9. खेती के औजार जैसी चीज़ें तूफ़ान के दौरान ख़तरनाक साबित हो सकती हैं. ऐसी चीजों को सुरक्षित जगह पर रखें.
  10. अभी कोरोना का संकट भी है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
  11. अगर प्रशासन ने आपको कहीं रखा है, तो वहां भीड़ न करें. लोगों से सुरक्षित अंतर बनाए रखें.
  12. तूफ़ान शांत होने के बाद भी सुरक्षित जगह न छोड़ें.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version